भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में अब रेलवे और हवाई जहाज की टिकट की तरह ही ई-टिकट मिलेगी। इसकी तैयारी विभाग की तरफ से शुरू कर दी गई है। इस मामले को लेकर शनिवार पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने भागलपुर-पूर्णिया रूट का सर्वे किया। दरअसल, विभाग के अधिकारी यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि किस-किस जगहों पर दोनों तरफ से होने वाले बसों के आवागमन के दौरान बसों को रोका जाए। यह तय करने के बाद ही जगह के अनुसार से किराया ऑनलाइन फीड किया जाएगा। इस मामले में विभाग के अधिकारी यात्रियों का भी फीडबैक ले रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...