गोरखपुर, नवम्बर 11 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। जालसाजों ने भटहट के एक कास्मेटिक व्यवसायी को ई-चालान एप्लिकेशन का लिंक भेजकर 3.66 लाख रुपये की ठगी कर ली। पिपराइच क्षेत्र के भलुहीं निवासी राजकुमार गुप्ता के व्हाट्सएप पर ई-चालान के नाम से लिंक आया, जिसे उन्होंने वाहन चालान समझकर क्लिक कर दिया। लिंक खुलते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और कुछ देर बाद उनके खाते से जम्बो ऋण सुविधा के तहत साढ़े तीन लाख रुपये का लोन लेकर राशि ट्रांसफर कर दी गई। पीड़ित ने बैंक से जानकारी मिलने पर गुलरिहा पुलिस को सूचना दी और ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि जालसाजों ने पीड़ित का मोबाइल हैक कर अन्य नंबरों पर भी फर्जी लिंक भेजे, जिससे दो अन्य लोगों से भी 90 हजार रुपये की ठगी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...