नई दिल्ली, जनवरी 14 -- -दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नरेला, बदरपुर, करोल बाग, हौज खास और कनॉट प्लेस सर्कल में करेगी परीक्षण नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में ट्रैफिक चालान का भुगतान सरल होने जा रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस क्यूआर कोड आधारित यूपीआई और डेबिट-क्रेडिट कार्ड से चालान भुगतान की सुविधा शुरू कर रही है। इस नई व्यवस्था के तहत पांच ट्रैफिक सर्कलों में ई-चालान मशीनों का परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रैफिक चालान भुगतान को कैशलेस और पारदर्शी बनाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत यह पहल की है। भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के माध्यम से इस सुविधा के लिए पिछले दिनों पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ करार किया था। अब ई-चालान मशीनों में इसके लिए तकनीकी एकीकरण कर दिया गया है। नरेला, बदरप...