बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- ई चालान ठीक हुआ तो आधार जांच में आयी समस्या जमीन निबंधन के कार्यों में सुस्ती जारी, नहीं हो रही आधार जांच फोटो : रजिस्ट्री ऑफिस : रजिस्ट्री ऑफिस में मंगलवार को अंगूठे से आधार की जांच करते कर्मी कार्य की तकनीकी समस्या को देखेते अवर निबंधक अजय कुमार झा। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। एक सप्ताह के बाद ई-चालान में सुधार होने के बाद भी जमीन निबंधन का काम सुस्त है। अब आधार जांच में समस्या आ गयी है। जमीन बेचने के क्रम आधार जांच की प्रक्रिया में मामला अटक रहा है। अंगूठे से आधार का मिलान किये जाने के क्रम में तकनीकी समस्या आ रही है। इससे एक बार फिर से निबंधन काम की रफ्तार धीमी है। अवर निबंधक अजय कुमार झा ने बताया कि अंगूठे से आधार मिलान के क्रम में समस्या आ रही है। विभाग के आदेश से मैनुअल तरीके से आधार का मिलान कर काम करने का प...