नोएडा, मई 12 -- ग्रेटर नोएडा में 15 व्यावसायिक चार्जिंग स्टेशन बनेंगे निर्माण, रखरखाव और संचालन निजी कंपनी करेगी ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ग्रेटर नोएडा में 15 व्यावसायिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। प्राधिकरण ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर जमीन की तलाश शुरू कर दी है। चार्जिंग स्टेशन के निर्माण, रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी निजी कंपनी को सौंपी जाएगी। प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन पर तीन प्वाइंट होंगे। प्रथम चरण में ई- चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों को शामिल किया गया है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट, जगत फार्म मार्केट, रामपुर बीटा-1, अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा आदि सेक्टरों में 15 स्थानों पर व्यावसायिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। योजना के मुताबिक प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन पर तीन ...