लोहरदगा, फरवरी 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर प्रखंड परिसर स्थित जिला पंचायत संसाधन भवन में जिला पंचायती राज विभाग की ओर से जीपीडीपी, ई-ग्राम स्वराज एवं पीडीआई पोर्टल सहित विभिन्न पोर्टल पर डेटा एंट्री को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ। जिसमें मुख्य रूप से झारखंड स्टेट के मास्टर ट्रेनर अंजर अहमद एवं सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुधीर कुमार मौजूद रहे। इस प्रशिक्षण में पंचायती राज विभाग झारखंड की ओर से लोहरदगा जिला अंतर्गत डिजिटल पंचायत के अंतर्गत चयनित पंचायत में शिफ्टिंग वीएलई (प्रज्ञा केंद्र) को पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्य किया जाना है। जिसे लेकर वीएलई को पंचायत में संचालित विकास कार्य हेतु विभागीय पोर्टल पर डेटा एंट्री सहित विभिन्न बिन्दुओ पर जानकारी दी गई। जिसमें मास्टर ट्रेनर अंजर अहमद के द्वारा जीपीडीपी, ई-ग्र...