पटना, मार्च 1 -- राज्य सरकार ने गांव के लोगों को त्वरित और पारदर्शी तरीके से न्याय दिलाने के लिए ई-ग्राम कचहरी लागू की है। ई-ग्राम कचहरी पोर्टल पर ऑनलाइन मामले दर्ज कराए जा रहे हैं। देश भर में इस प्रकार की व्यवस्था लागू करने वाला बिहार अकेला राज्य है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी शुरुआत 25 अक्टूबर 2024 को थी। राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में ई-ग्राम कचहरी पोर्टल पर 15 हजार 559 मामले दर्ज कराए गए हैं। इसमें 8 हजार 148 दीवानी और 7 हजार 411 फौजदारी मामले शामिल हैं। इसमें से एक हजार 163 दीवानी और एक हजार 473 फौजदारी मामले यानी कुल 2 हजार 636 मामले की सुनवाई कर ग्राम कचहरी द्वारा फैसला सुनाया जा चुका है। पंचायती राज विभाग के अनुसार एक मार्च तक ई-ग्राम कचहरी पोर्टल पर सबसे अधिक मामले 1109 मुजफ्फरपुर में दर्ज हुए हैं। इसके बाद पूर्वी चंपारण मे...