खगडि़या, मार्च 7 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन में बीडीओ के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कचहरी सरपंच सचिव एवं न्याय मित्रों की बैठक आयोजित की गई। बैक्ठक की अध्यक्षता बीडीओ सतीश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मात्र तीन ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों द्वारा दिलचस्पी लिए जाने के कारण ई ग्राम कचहरी पोर्टल पर वादों का निष्पादन किया जा रहा है। जबकि शेष बचे 12 ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधि एवं कर्मी के द्वारा इसमें दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इसे शत प्रतिशत ग्राम कचहरी में लागू करने की जरूरत है। लापरवाह ग्राम कचहरी के कर्मियों को चेतावनी देते हुए तीन दिनों के अंदर ई पोर्टल पर वादों को अपलोड करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि जिले में ...