एटा, जुलाई 17 -- ई-ग्रंथालय पोर्टल पर ऑनलाइन पुस्तक अपलोड करने में एटा सर्वाधिक पुस्तक ऑनलाइन करने में प्रदेश में अव्वल रहा है। जनपद से पोर्टल पर 23, 517 पुस्तक पोर्टल पर अपलोड कराने का कार्य किया गया है। डीआईओएस डा. इंद्रजीत ने बताया कि जिला राजकीय पुस्तकालयों में मिलने वाली पुस्तकों को ई-ग्रंथालय पोर्टल अपलोड किये जाने के निर्देश शासन की ओर से दिये गये थे। शासन के निर्देश के बाद पोर्टल पर पुस्तकें अपलोड किए जाने का कार्य कराया गया। जिला राजकीय पुस्तकालय से ई-ग्रंथालय पोर्टल पर 23,517 पुस्तक अपलोड की गई है। राज्य स्तर पर की गई समीक्षा में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिला राजकीय पुस्तकालय के अध्यक्ष वीरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि उनके यहां 40,500 पुस्तकें है। इसमें से ई-ग्रंथालय पोर्टल पर 23,517 अपलोड करायी जा रही है। पु...