जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- ई-गवर्नेंस सोसायटी की मासिक बैठक संपन्न जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की मासिक समीक्षात्मक बैठक सोमवार को की गई। इस क्रम में उन्होंने आईआरएडी, कॉमन सर्विस सेंटर, झारसेवा, विभिन्न प्रमाण पत्र, यूआईडीएआइ, मोबाइल टॉवर, नेक्स्टजैन ई हॉस्पिटल, सहित अन्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। साथ हीं जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर को क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने झार सेवा पोर्टल पर विभिन्न प्रमाण पत्रों यथा जाति, आवासीय, आय आदि प्रमाण पत्रों के ससमय निर्गमन की जानकारी ली। मौके पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार घोष, नोडल अधिकारी यूआइडीएआइ राजीव कुमार, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बिरजू राम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...