बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- ई-गवर्नेंस पुरस्कार के रजिस्ट्रेशन में रुचि नहीं ले रहे अधिकारी 230 में से महज 10 पंचायतों ने किया रजिस्ट्रेशन, 15 दिसंबर तक है मौका बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। ग्रामीणों को बेहतर ई-सेवा प्रदान करने वाली पंचायतों को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली पंचायतों को पुरस्कार दिलाने के लिए 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते है। अभी तक जिले के 230 में से महज 10 पंचायतों ने ही रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें बेन के नौ में से सात, रहुई, नूरसराय व गिरियक की एक-एक पंचायत शामिल है। अधिकारी पंचायतों के रजिस्ट्रेशन में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिले के शेष 20 में से 16 प्रखंडों की एक पंचायत ने भी अब तक नामांकन नहीं किया है। जिला पंचायत संसाधन केंद्र की प्रखंड परियोजना अधिकारी रूचि रानी न...