लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- शासन ने ई-खसरा पड़ताल (डिजिटल खसरा सर्वे) का काम पूरा करने के लिए रोजगार सेवकों, पंचायत सहायकों को लगाया। ऐप के माध्यम से सर्वे करना है। सर्वेयरों को खेत पर जाकर खेत का रकबा व फसल का विवरण दर्ज करना है। लोकेशन के अनुसार यह अप्रूव होगा। शासन की मंशा है कि इससे फसलों के बारे में सटीक जानकारी होगी। लेकिन यह काम जिले में काफी धीमी गति से चल रहा है। हालात यह है कि महज 23 प्रतिशत ही काम हुआ है। खीरी जिला प्रदेश में 67वें नम्बर पर है। डीएम ने इस पर नाराजगी जताई तो एडीएम ने मंगलवार को वीडियोकान्फ्रेशिंग के जरिए तहसील व ब्लॉक वार समीक्षा की। वहीं सीडीओ ने कहा कि लापरवाही करने, समय पर काम पूरा न करने वालों पर कार्रवाई होगी। जिले में 10 लाख 70 हजार खेतों की ई-खसरा पड़ताल करनी है। पिछले करीब एक महीने से काम चल रहा है। ई-खसर...