कौशाम्बी, अगस्त 25 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। कौशाम्बी ब्लॉक के रोजगार सेवकों ने संगठन के बैनर तले सोमवार को ई-खसरा सर्वे (क्रॉप सर्वे) कार्य का पुरजोर विरोध किया। सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर एडीओ समाज कल्याण कपिल त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर इस पर विरोध जताया। सोमवार को रोजगार सेवक संघ के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र की अगुवाई में रोजगार सेवकों ने एडीओ समाज कल्याण को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि यह कार्य राजस्व विभाग का है। इस कार्य का किसी भी रोजगार सेवक को कोई अनुभव नहीं है। लेखपाल संघ ने इसका विरोध दर्ज करते हुए जहरीले सांप और कीड़ों आदि के काटने का हवाला देते हुए इसे करने से मना कर दिया है। इसे लेकर रोजगार सेवकों ने जिला उपयुक्त मनरेगा एवं मुख्य विकास अधिकारी के यहां विरोध दर्ज कराया गया। इतना ही नहीं रोजगार सेवक संगठ...