एटा, सितम्बर 15 -- अलीगंज। ई-खसरा पड़ताल कार्य में पंचायत सहायक कार्य कर रहे है। एसडीएम ने कार्य की समीक्षा की। ई खसरा कार्य में लापरवाही बरतने पर आठ पंचायत सहायकों का वेतन रोका गया और विभागीय कार्रवाई की गई। एग्री स्टेक सर्वे ई खसरा पड़ताल में लापरवाही बरतने पर एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने आठ पंचायत सहायकों का वेतन पर रोक लगाने है। बताया कि पंचायत सहायकों को लगातार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए जा रहे थे समय-समय पर समीक्षा भी की जा रही थी। इसके बाद भी कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। खंड विकास अधिकारी के द्वारा भी लिखित एवं मौखिक रूप से भी सभी पंचायत सहायकों को दिशा निर्देश दिए जा रहे थे, डीएम भी समीक्षा कर रहे है उसके बावजूद भी पंचायत सहायक लापरवाही दिखा रहे थे। इसके कारण आठ पंचायत सहायक सपना, प्रियांशी, विपिन कुमार, जीतू कुमारी, सीमा, क...