कुशीनगर, दिसम्बर 31 -- कुशीनगर उप कृषि निदेशक अतिंद्र सिंह ने बताया कि जिले में रबी फसलों का ई-खसरा पड़ताल कार्य 5 जनवरी से प्रारंभ किया जायेगा। इस कार्य के माध्यम से इच्छुक युवक अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। ऐसे इच्छुक युवक, जिन्हें एंड्रायड मोबाइल फोन के सही उपयोग की जानकारी हो तथा जिले में उगाई जाने वाली फसलों का पर्याप्त ज्ञान हो, वे ई-खसरा पड़ताल का कार्य कर सकते हैं। कार्य के संपादन के बाद बजट उपलब्ध होने पर उन्हें प्रति गाटा सर्वे के लिए Rs.5 रूपये तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिये Rs.350 रुपये प्रति सत्र का भुगतान किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता विवरण, आईएफएससी कोड व ई-मेल आईडी के साथ अपने संबंधित ब्लॉक में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) से सुबह 10 से सायं 5 बजे तक किस...