पीलीभीत, अगस्त 19 -- पीलीभीत। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय आहवान पर जनपद शाखा के कृषि प्राविधिक सहायकों ने खरीफ मौसम को ई-खसरा पड़ताल करने का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस बारे में उप कृषि निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के जनपद अध्यक्ष अतेन्द्र कुमार, मंत्री वीरेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया गया कि ये कार्य राजस्व विभाग का है। दशकों से वह करता चला आ रहा है, जिसके आधार पर ही खसरा तैयार किया जाता है। शासन द्वारा राजस्व कर्मिकों को उक्त कार्य से युक्त कर कृषि विभाग द्वारा मनमाने ढंग से ई-खसरा पड़ताल का काम सौंप दिये जाने से कृषि कार्मिकों में अत्यन्त रोष व्याप्त है। जनपद पीलीभीत ईकाई द्वारा कार्य बहिस्कार करने को सूचना के लिए एक पत्र उप निदेशक कृषि को दे दिया गया है, जिसमें साफ लिखा है कि भविष्य में इस कार...