बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। ई-क्राप सर्वे का कार्य नहीं करने पर बीडीओ ने आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों को हटाने के लिए पत्र जारी किया है। बीडीओ अनिल यादव ने बताया कि डीएम ने निर्देशित किया है कि ई-क्राप सर्वे का कार्य शत-प्रतिशत कराए जाने का निर्देश दिया गया था, जिसके क्रम में ग्राम पंचायत लपसी की पंचायत सहायक सलोनी चौधरी, भादी खुर्द की शालिनी गौतम, हसनापुर की मीना चौरसिया, भीतरी पचानू की अल्पना चौधरी, सुभई की अनुराधा व बेलहसा के शिवप्रकाश चौधरी ने अभी तक सर्वे का कार्य प्रारंभ नहीं है। ग्राम पंचायत के अन्य कार्यों में भी इनकी ओर से लापरवाही बरती जा रही है। लिखित और मौखिक रूप से नोटिस दिए जाने के बाद भी इन लोगों के कार्य व व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। लापरवाही को देखते हुए उक्त ग्राम पंचायत में त...