चतरा, नवम्बर 22 -- चतरा, विधि संवाददाता। व्यवहार न्यायालय में शनिवार को ई-कोर्ट फीलिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव के निर्देशन में किया गया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मास्टर ट्रेनर सूरज अग्रवाल और समर संकल्प ने बताया कि ई-फाइलिंग सिस्टम क्या है, और इसका उद्देश्य, और यह कैसे काम करता है इसकी जानकारी दी गयी। वहीं ई कोर्ट फाईलिंग के कर्मचारी रविशंकर कुमार सिंह और कुणाल कुमार के द्वारा अधिवक्ताओं को वेबसाइट या एप के माध्यम से ऑनलाइन केस फाइल करने का तरीका सिखाया गया। प्रोग्राम में अधिवक्ता गौतम कुमार, अर्जुन कुमार, रामचंद्र सिंह, राजेश कुमार ,दिलीप कुमार, कन्हैया प्रसाद साव, सत्येंद्र दागी, मिथिलेश कुमार, प्रवीण सिन्हा रूपेश सिंन्हा सत्येंद्र नारायण सिन्हा, दिलीप सिन्हा, दिलीप कुमार, राजीव कुमार श्र...