साहिबगंज, जुलाई 20 -- साहिबगंज। झालसा के निर्देश पर साहिबगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में रविवार की दोपहर ई कोर्ट ऑनलाइन फाइलिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें साहिबगंज व राजमहल के दर्जनों अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिकों को मास्टर ट्रेनर साहिबगंज के अमरेंद्र मोहंती व संजय देव एवं राजमहल के विकास कुमार ने प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनरों ने ई कोर्ट सर्विस एवं ऑनलाइन फाइलिग के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया तथा ई कोर्ट रजिस्ट्रेशन कैसे करें इस संबंध में विस्तार से बताया। मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी , देवनारायण यादव, देवेंद्र सिंह , संजय मिश्रा, मंजर रजा, कुमार अभ्युदय झा , कुलेंदु प्रसाद, रंजीत झा, ज्योति प्रकाश ओझा, बालमुकुंद पंडित, असगर अहमद, सुनील कुमार, गौतम प्रसाद सिंह , रंजीत जैसवाल, अजय पंडित,श्री राम यादव, दे...