बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती। गौर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बभनान वार्ड नंबर-10 सुभाषनगर नहर कॉलोनी में स्थित ई-कॉमर्स फ्रेंचाइजी के ऑफिस में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर धावा बोल दिया। चोरों ने ऑफिस से एक लैपटॉप, पार्सल में आए 254 सामान, 33,449 रुपये नकदी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा ले गए। कुल चोरी की रकम करीब पांच लाख रुपये आकी जा रही है। चोरी की यह वारदात ई-कॉमर्स फ्रेंचाइजी के मैनेजर सर्वेश त्रिपाठी, निवासी पिपरा काजी, थाना पैकोलिया को सुबह ऑफिस खोलते समय पता चला। सर्वेश ने बताया कि रोज की तरह ऑफिस का ताला लगाकर घर चले गए थे। रात में किसी समय चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर उठा ले गए। सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस, गौर थाना प्रभारी, फारेंसिक टीम औ...