नई दिल्ली, मई 19 -- नई दिल्ली, व.सं.। तुर्किये के विरोध को लेकर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म एजियो और मिंत्रा ने तुर्किये के उत्पादों की बिक्री बंद कर दी है। शीर्ष व्यापारिक संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस निर्णय की सराहना की है। कैट ने अब देश में चल रहे अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से भी तुर्किये के उत्पादों की बिक्री भारत में बंद करने की मांग की है। चांदनी चौक से सांसद और कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे समय में जब तुर्की खुलकर पाकिस्तान और भारत विरोधी एजेंडे का समर्थन कर रहा है, तब भारतीय कंपनियों द्वारा उसके आर्थिक हितों को झटका देना देशभक्ति और व्यापारिक विवेक का सबसे बेहतर उदाहरण है। दोनों कंपनियों ने देशहित को सबसे ऊपर रखकर निर्णय लिया है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा कि अब देश की सभी ई-क...