नोएडा, नवम्बर 12 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-1 थाने की पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी की गाड़ी से सामान चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को बुधवार को सेक्टर-14 नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से करीब 20 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया। ये लोग चोरी के सामान को बाजार में बेचकर रुपये कमाते थे। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सेक्टर-21 निवासी मामचंद स्वामी ने करीब एक माह पहले पुलिस को बताया था कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। उनके ट्रक ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के स्टोर में सामान की ढुलाई में लगे हैं। बुलंदशहर के शहबाजपुर दौलत का रहने वाला दीपक कुमार उनका ट्रक चलाता है। दीपक नौ अक्तूबर की सुबह दिल्ली के द्वारका स्थित स्टोर से ग्रेटर नोएडा के लिए सामान लेकर निकला था, लेकिन वह सामान लेकर नहीं पहुंचा। स्टोर...