नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, व.सं.। भारत के खुदरा व्यापार जगत में तेजी से पैर जमा रहीं ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों के विरोध में देशभर के व्यापारी लामबंद हो रहे हैं। इसके लिए व्यापारिक संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने 16 मई को दिल्ली में सम्मेलन आयोजित किया है। इसमें देशभर के 100 से ज्यादा व्यापारी नेता हिस्सा लेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी इसमें शामिल होंगी। कैट के महामंत्री और चांदनी चौक क्षेत्र के सांसद प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि ये कंपनियां भारत के लगभग Rs.140 लाख करोड़ रुपये सालाना के खुदरा व्यापार पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही हैं। सम्मेलन में केवल व्यापारी ही नहीं बल्कि स्वदेशी उत्पादों के समर्थक, ट्रांसपोर्ट, लघु उद्योग, एमएसएमई, उपभोक्ता संगठन, महिला उद्यमी, किसान, स्टार्टअप, कर्मचारी संगठनो...