छपरा, मार्च 10 -- अनुमंडलीय आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय अनुमंडल सभागार में सोमवार को अनुमंडलीय आपूर्ति अनुश्रवण समिति की एक बैठक मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान एसडीओ ने सभी जिम्मेदार लोगों को 31 मार्च तक उपभोक्ताओं का शत प्रतिशत केवाईसी करने के साथ-साथ महादलित टोला में सर्वेक्षण कराकर राशन कार्ड का निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया। इस बैठक में एसडीओ ने ई केवाईसी नहीं करने वाले राशन कार्डधारी का नाम उपभोक्ता सूची से हटाने की चेतावनी देते हुए कहा कि वैसे जन वितरण विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी जिनके द्वारा ई केवाईसी करने में रुचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने इस बैठक में प्रखंड वार डीलरों की मासिक समीक्षा करने के साथ-साथ मृत कार्डधारकों को चिन्हित कर उ...