मुजफ्फर नगर, जून 22 -- राशन कार्ड धारकों की यूनिट सदस्यों की ई-केवाईसी कराने में लापरवाही बरतने पर चार राशन डीलरों की दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही चार कोटेदारों को सुधार के लिए नोटिस जारी किया है, जिसमें 31 जून से पहले सभी कार्ड सदस्यों की ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए है। सदर तहसील क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई से जिले के कोटेदारों में हडकंप मच गया है। उत्तर प्रदेश शासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से पिछले लगभग एक वर्ष से समस्त कार्डधारकों की राशनकार्ड में प्रचलित यूनिटों की राशन डीलरों के माध्यम से ई-केवाईसी कराने का अभियान चलाया हुआ है। इसके लिए अन्तिम तिथि 30 जून 2025 है। बार बार निर्देश के बाद भी राशन डीलरों द्वारा ई-पॉश मशीन के माध्यम से कार्डधारकों व यूनिटों सदस्यों की ई-केवाईसी कराये ...