रांची, सितम्बर 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ सुनील कुमार वर्णवाल ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की। उन्होंने ई-केवाईसी लक्ष्य को नेशनल लेवल तक पहुंचाने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सुनील कुमार वर्णवाल ने झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के अंतर्गत संचालित आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की समीक्षा की। सुनील कुमार वर्णवाल ने राज्य में 15 नवंबर 2025 तक ई-केवाईसी को राष्ट्रीय औसत के स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कम से कम 70 प्रतिशत लाभार्थियों का ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूरा होना चाहिए। इसके...