जामताड़ा, अप्रैल 20 -- ई-केवाईसी में कोताही बरतने वाले पीडीएस दुकानदारों पर होगी कार्रवायी जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रभारी एमओ सह अंचलाधिकारी अविश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड सभागार में जामताड़ा ग्रामीण, नगर पंचायत जामताड़ा एवं मिहिजाम नगर परिषद के जन वितरण विक्रेता एवं महिला एसएचजी दुकानदारों की बैठक हुई। इस अवसर पर प्रभारी एमओ ने ई-केवाईसी का कार्य पूरा करने का निर्देश सभी दुकानदारों को दिया। कहा हर हाल में ई-केवाईसी शत प्रतिशत हो। जिस भी दुकानदार के द्वारा ई-केवाईसी में कोताही बरती जाएगी,उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर शिकायत की जाएगी। वहीं खाद्यान उठाव, समय पर वितरण, समय पर दुकान खोलने, लाभुकों को उचित मात्रा में खाद्यान वितरण करने का निर्देश दिया। इस संबंध में जब डीलर से समस्या पूछा गया तब डीलर एसोसिएशन के प्रतिन...