सराईकेला, दिसम्बर 9 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि जिन लाभुकों द्वारा ई-केवाईसी में सहयोग नहीं किया जा रहा है या अनावश्यक विलंब किया जा रहा है, उनकी जांच कर नाम हटाएं। सोमवार को आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी पात्र लाभुकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का समय पर वितरण सुनिश्चित करें। पीडीएस डीलरों द्वारा वितरण में प्राप्त शिकायतों की त्वरित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें। उन्होंने ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने, शत-प्रतिशत कार्डधारकों का केवाईसी पूर्ण कराने तथा जिन क्षेत्र में तकनीकी या नेटवर्क संबंधी बाधाएं हैं, वहां विशेष शिविर आयोजित कर शेष कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में पीडीएस, खाद्यान्न आपूर्ति, दाल-भात योजना,...