बागेश्वर, फरवरी 19 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को जिला कार्यालय में उज्ज्वला समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं को गैस रिफलिंग कराने में दिक्कत आ रही है या ई-केवाईसी नहीं करा पा रहें है, ऐसे उपभोक्ताओं को जागरूक करें। ई-केवाईसी पूर्ण करने के लिए 15 दिन का नोटिफिकेशन जारी करें, ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके। यदि निर्धारित समय पर भी ई-केवाईसी नहीं कराई जाती है, तो उन्हें सात दिन का अतिरिक्त अंतिम अवसर दें। जिलाधिकारी ने गैस गोदामों में सुरक्षा मानकों के अनुपालन पर भी विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। जिला नोडल अधिकारी (डीएनओ) देव सिंह रावत ने बताया कि जिले में कुल 812 उपभोक्ताओं द्वारा गैस कनेक्शन रिफिल नहीं करवाया है। यदि तय समय के भीतर भी संबंधित उपभोक्ताओं ...