मुरादाबाद, जुलाई 31 -- ई-केवाईसी न कराने से बीस हजार किसानों की सम्मान निधि फंस गई है। दो अगस्त को मुरादाबाद के 2,64,658 किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये आएंगे। ई-केवाईसी न कराने के कारण 22 हजार किसानों की सम्मान निधि फंस गई है। मुरादाबाद में कुल 3,14,000 किसान हैं, जिसमें 2,64,658 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रुपये मिलने हैं। साल 2019 में शुरू हुई इस योजना में लाभार्थी हर बार घटते-बढ़ते रहे हैं। कृषि विभाग की ओर से इसकी पात्रता में लगातार बदलाव हो रहा है। पहले चरण में सभी किसानों को इस निधि का लाभ मिला। अब ई-केवाईसी की शर्त किसानों की उम्मीद पर भारी पड़ रही है। कृषि उप निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि ई-केवाईसी किसानों को करानी है। साल 2023 में ही किसानों की भूमि का अंकन पोर्टल पर करा दिया गया है। कुछ किसानों का निधन ह...