लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिटों (सदस्यों) की ई-केवाईसी कराने का निर्देश शासन ने दिया। करीब एक साल से ई-केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है लेकिन अब भी करीब डेढ़ लाख यूनिटों की ई-केवाईसी नहीं कराई गई है। खास बात यह है कि पिछले करीब चार महीने से इन्होंने राशन भी नहीं लिया है। ऐसे में अब इनके नाम राशन कार्ड से काटने की तैयारी है। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि ई-केवाईसी न कराने पर इनके नाम कार्ड से काट दिए जाएंगे। जिले में करीब आठ लाख 40 हजार राशन कार्ड धारक हैं। इसमें 1,09,618 अन्त्योदय कार्ड धारक हैं वहीं 7,31,218 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। अन्त्योदय कार्ड पर प्रति कार्ड 35 किलो राशन दिया जाता है वहीं पात्र गृहस्थी रान कार्ड पर प्रति यूनिट पांच किलो अनाज दिया जाता है। राशन कार्ड में जिले की करीब...