बलरामपुर, जून 23 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खण्ड उतरौला के 21 आंगनवाड़ी कार्यकारियो द्वारा लाभार्थियों का बायोमेट्रिक ई-केवाईसी न कराए जाने पर उनका मानदेय रोक दिया गया है। विभाग ने 30 जून तक ई-केवाईसी कराने का उन्हें अन्तिम मौका दिया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि प्रमुख सचिव बाल विकास परियोजना एवं पुष्टाहार ने सभी कार्यकर्ताओं को आदेश दिया था कि लाभार्थियों का मोबाइल एप्लीकेशन पोषण ट्रैकर पर आधार एवं फेस कैप्चर से प्रमाणीकरण कर दिया जावे। इस निर्देश का ग्राफ अमया, बनकटवा, रेहरामाफी, महिला, मोहम्मद नगर ग्रिन्ट, महमूद नगर, मानापार बहेरिया, संकरा बैदोला, सकड़रिया, बभनी बुजुर्ग, फत्तेपुर, मिलौली बाघाजोत, टेढवा एमा, महूवाधनी आदि की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां हैं। उन्होंने बताया कि शासन का निर्देश का पालन न करने पर कार्य...