महाराजगंज, जुलाई 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के यूनिट का ईकेवाईसी नहीं वाले परिवार का राशन कार्ड निरस्त करने की तैयारी चल रही है। वहीं अगले माह से बिना ईकेवाईसी वालों को राशन नहीं दिए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। जिले में अब तक 80 फीसदी यूनिट का ई केवाईसी हो चुका है। ऐसे में 20 फीसदी लोगों का राशन बंद हो सकता है। बार बार समय देने के बाद भी ईकेवाईसी नहीं कराने पर माना जा रहा है कि ई केवाईसी नहीं कराने वाले लोग या तो मर चुके होंगे या अपात्र हो गए होंगे या उनको राशन की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राशन दिए जाने का प्राविधान है। कोरोना काल से ही कार्डधारकों को निशुल्क दिया जाता रहा है। इसमें अन्त्योदय क...