कुशीनगर, अगस्त 28 -- कुशीनगर। राशन कार्डों में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले व्यक्तियों का राशन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। ऐसे व्यक्तियों के लिये शासन की ओर से तीन माह के अंदर ई-केवाईसी कराने का निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ये भी निर्देश दिया गया है कि यदि तीन माह के अंदर ई-केवाईसी नहीं कराते हैं, तो उनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जायेगा। इसमें शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चे शामिल नहीं हैं। शासन ने निर्देश जारी करते हुए ऐसे लाभार्थियों को अगले 3 माह तक राशन वितरण से वंचित करने की अनुमति दी है। खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कई पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी अब तक पूरी नहीं हो पाई है। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि ई-केवाईसी नहीं कराने वाले व्यक्ति शीघ्र ही कोटे की ...