छपरा, दिसम्बर 26 -- तरैया । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रखंड के सभी राशन कार्डधारियों को 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि ई-केवाईसी जन वितरण प्रणाली की सभी दुकानों पर कराया जा रहा है। समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का नाम राशन कार्ड से विलोपित कर दिया जाएगा। पदाधिकारी ने उपभोक्ताओं से समय पर ई-केवाईसी कराने की अपील की है। पचभिंडा हेल्थ सेंटर पर नेत्र जांच शिविर तरैया । प्रखंड के पचभिंडा हेल्थ सेंटर पर तरैया रेफरल अस्पताल के तत्वावधान में शुक्रवार को निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। शिविर में 103 लोगों की आंखों की जांच की गई। उन्हें एक पखवारे के भीतर निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर का नेतृत्व अस्पताल प्रभारी डॉ. आलोक बिहारी शरण ने किया। हुस...