जहानाबाद, जनवरी 28 -- 31 मार्च तक शत प्रतिशत ई केवाईसी करने का विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित बैठक में ई केवाईसी ,खाद्यान्न वितरण ,दुकान का रखरखाव आदि की हुई समीक्षा जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को घोसी, हुलासगंज एवं मोदनगंज प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की संयुक्त बैठक की गई जिसमें ई केवाईसी ,खाद्यान्न वितरण ,दुकान का रखरखाव आदि की समीक्षा की गई। इस समीक्षा के दौरान विभागीय निर्देशों के आलोक में शत प्रतिशत ई केवाईसी करने हेतु निर्देश दिया गया। विदित हो कि 31 मार्च 2025 तक शत प्रतिशत ई केवाईसी करने हेतु विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य का ई केवाईसी करना अनिवार्य है अन्यथा उनका नाम राशन कार्ड से विलोपित कर दिया जाएगा। लाभुक किस...