गिरडीह, मार्च 21 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को ई केवाईसी से संबंधित प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलरों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता धनवार बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास ने की। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी डीलरों को ई केवाईसी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि 21 मार्च से लेकर 27 मार्च तक ई केवाईसी सभी पूरा कर ले। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली, स्वयं सहायता समूह के संचालकों को तय समय सीमा के भीतर राशन कार्डधारियों के समस्त सदस्यों को ई केवाईसी करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि राशनकार्ड के लाभुकों के घर-घर जाकर कार्य को पूर्ण करे। वहीं डीलरों ने भी ई केवाईसी करने में हो रही परेशानियों को अवगत कराते हुए कहा कि आधा से अधिक राशन कार्ड के लाभुकों का आध...