पलामू, अप्रैल 30 -- मेदिनीनगर/सतबरवा, हिटी। राशन कार्ड से लाभान्वित लाभुकों का ई-केवाईसी कराने का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा कर लेना है। इस निमित 28 और 29 अप्रैल को शिविर लगाया गया। मेदिनीनगर सदर मेदिनीनगर प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार ने शिविर में पहुंचकर ई-केवाईसी पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि शिविर में वित्त वर्ष 2024-25 अंतर्गत सोना-सोबरन धोती-साड़ी एवं लूंगी का भी वितरण किया जा रहा है। इधर सतबरवा के बीएसओ अरविंद कुमार ने मंगलवार को बताया कि लाभार्थियों के लिए मोबाइल एप के जरिए ई-केवाईसी किया जा रहा है। राशनकार्ड में जोड़ने का काम दिए गए निर्देश के अनुसार मोबाइल ऐप से किया जा सकता है। अभी तक दो दर्जन लाभार्थियों ने स्वेच्छा से अपना नाम कार्ड से हटाया है। 30 अप्रैल तक राशन कार्ड सरेंडर तथा केवाईसी कराने की तिथि न...