गाज़ियाबाद, मार्च 13 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने बैंक खाते की ई-केवाईसी के लिए ऐप डाउनलोड कराकर मोबाइल हैक कर लिया और खाते से छह लाख रुपये साफ कर दिए। व्हॉट्सऐप पर एपीके फाइल भेजकर यह ऐप डाउनलोड कराई गई थी। मोबाइल पर रकम निकासी का संदेश आने पर पीड़ित को फर्जीवाड़े का पता चला, जिसके बाद उसने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्वाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। राजनगर एक्सटेंशन की आशियाना पाम कोर्ट सोसाइटी में रहने वाले भूपेंद्र शंकर प्रसाद का कहना है कि उनका बैंक खाता इंडसइंड बैंक में है। उनके पास अनजान नंबर से फोन आया था। कॉलर ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया था। उसने कहा कि उनके बैंक खाते की केवाईसी लंबित है। केवाईसी न होने पर खाता बंद कर दिया जाएगा। उसने उनकी परेशानी बचान...