गाज़ियाबाद, जून 19 -- गाजियाबाद। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में अब लाभार्थियों को ई-केवाईसी व चेहरे के द्वारा सत्यापन के माध्यम से प्रमाणीकरण करते हुए ही योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय ने बताया की जनपद के सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी अब आधार कार्ड व फेश कैप्चर के द्वारा की जाएगी। इसके तहत लाभार्थियों का गर्भवती और धात्री की श्रेणी में स्वयं के आधार कार्ड से ई-केवाईसी प्रमाणीकरण किया जा रहा है। सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके केन्द्र पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों का पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से ई-केवाईसी व फेश कैप्चर किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया की केवाईसी आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को सत्यापित कर की जा रही है। इसके अलावा लाभार्थी पोषण ट्रैकर क...