कन्नौज, दिसम्बर 3 -- कन्नौज, संवाददाता। पुरानी फोटो लगाकर भुगतान निकालने जैसी शिकायतें सामने आने के बाद प्रशासन मनरेगा को लेकर सतर्क हो गया है। मनरेगा के कामों में पारदर्शिता लाने और फर्जी भुगतान पर रोक लगाने के लिए जिले में जॉबकार्ड धारकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। जिले में सक्रिय 1,03,103 जॉबकार्डों में से 43 प्रतिशत और कुल 1,78,877 जॉबकार्डों में से 32 प्रतिशत ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है। अफसरों का मानना है कि जल्द ही शत-प्रतिशत केवाईसी का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। डीसी मनरेगा कि अब तक ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिकों की तस्वीरें एनएमएमएस पोर्टल पर अपलोड की जाती रही हैं, लेकिन कई बार पुरानी फोटो लगाकर भुगतान निकालने जैसी शिकायतें सामने आईं। प्रधानों और सचिवों पर गलत तस्वीरें अपलोड कर मजदूरी भुगतान कराने...