पूर्णिया, जून 11 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय धमदाहा के सभागार में ई-केवाईसी का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर डीलरों के साथ बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने बैठक में शामिल धमदाहा, बीकोठी, भवानीपुर एवं रूपौली प्रखंड के 1000 से अधिक जन वितरण प्रणाली विक्रेता को निर्देश देते हुए कहा है उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी हर हाल में करें। इस कार्य में कोताही बरतने वाले डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अनुमंडल के धमदाहा 76.55, बीकोठी में 75.51, भवानीपुर में 78.32 एवं रूपौली प्रखंड में 78.62 प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्व से किया गया है। अनुमंडल में 77. 22 प्रतिशत हुआ है। जबकि अब डीलरों को इस लक्ष्य को 90 प्रतिशत तक पूरा करने के लिए टिप्स दिया गया है ताकि लाभुकों को किसी प्रकार का भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। प्रखंड आपूर्ति पद...