गिरडीह, अगस्त 21 -- गिरिडीह। राशन कार्ड में नाम सुधार के लिए लाभुकों को अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। ई केवाईसी करा लेनेवाले लाभुकों को राशन कार्ड में स्वत: नाम सुधरेगा। कई लाभुकों का स्वत: सुधार भी हो गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत पीएचएच ( गुलाबी) व अंत्योत्दय (पीला) राशन कार्ड में अंकित लाभुक के नाम, उम्र व जेंडर में त्रुटि के कारण लाभुकों को कई लाभ से वंचित होना पड़ता है। आयुष्मान कार्ड से इलाज कराना हो या मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेना हो। आधार व राशन कार्ड में नाम एक समान नहीं रहने के कारण लाभुकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। अक्सर राशन कार्ड में नाम व अन्य त्रुटि के सुधार के लिए लाभुक प्रखंड से लेकर जिला का चक्कर लगाते दिख जाते हैं। अब ऐसे लाभुकों की परेशानी दूर होगी। वैसे लाभुक जिन्होंने अपना ई केवाईसी करा लि...