दुमका, नवम्बर 1 -- दुमका। एसबीआई मुख्य शाखा दुमका में शनिवार को जीवन प्रमाण पत्र समर्पित करने के लिए पेंशनरों की भीड़ शुरुआती समय से ही काफी बढ़ गई। पेंशनर समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी कांत ठाकुर, सचिव तारणि प्रसाद कामत, उपाध्यक्ष रामानंद मिश्र, मीडिया प्रभारी कुंदन झा एवं बैंक के मुख्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार पेंशन शाखा के अजीत कुमार ने सदस्यों को काफी सहयोग किया और एक जगह के बजाय दो जगह ई केवाईसी करने की व्यवस्था की गई। बैंक मैनेजर स्वयं भी लगातार पेंशनरों के बीच उपस्थित रह सहयोग प्रदान करते रहे । ज्ञातव्य हो कि समाज के मीडिया प्रभारी कुंदन झा के द्वारा रुग्ण पेंशनरों का ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट भी निःशुल्क समर्पित किया जा रहा है। इन कार्यों में मदद के लिए पेंशनर समाज के मोहम्मद अलाउद्दीन, अब्दुल रशीद, बाणेश्वर राय, पुरन देशवाल, अरविंद मिश्रा, ...