सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट विमर्श सभा कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों के ई-केवाईसी, राशन कार्ड से संबंधित कार्य एवं खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय निर्देशानुसार सभी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राशन कार्ड से जुड़े प्रतिवेदनों की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी एमओ/एसडीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी राशन कार्ड आवेदनों पर प्रपत्र-क एवं प्रपत्र-ख का निष्पादन सुनिश्चित करें। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के लॉग इन में राशन कार्ड ज्यादा लंबित रहने पर जिला...