भागलपुर, जनवरी 13 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को समीक्षा भवन में ई-केवाईसी और किसान पंजीकरण (एफआर) को लेकर बैठक की। बैठक में बताया गया कि पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यह अनिवार्य हो गया है। डीएम ने ई-केवाईसी और किसान पंजीकरण कार्य में तेजी लाने को लेकर प्रखंडों के प्रभारी वरीय पदाधिकारियों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही कृषि विभाग के माध्यम से तेजी से ई-केवाईसी और एफआर करवाने को निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि इसके लिए वार्ड मेंबर को भी जागरूक किया जाए, जीविका दीदी को लगाया और वार्ड स्तर पर किसानों में जागरूकता लाई जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक नियंत्रण कक्ष नंबर भी जारी किया जाए, ताकि किसी किसान को यदि कुछ पूछना हो या कोई ...