भागलपुर, जनवरी 12 -- प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य रविवार को भी जारी रहा। बीडीओ संजीव कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्यम राज ने आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने लगभग आधा दर्जन शिविरों का दौरा कर किसानों के ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य की प्रगति जानी तथा कर्मचारियों से कार्य में आने वाली परेशानियों की जानकारी ली। इसके अलावा शाहाबाद चौक पर स्थित उर्मिला कृषि केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने स्टॉक पंजी देखी और पाया कि खाद उपलब्ध थी, लेकिन दो दिनों से बिक्री नहीं हुई थी। उन्होंने पंजी को अपडेट करने तथा किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...