भागलपुर, जनवरी 16 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को समीक्षा भवन में ई-केवाईसी और एफआर (किसान पंजीकरण) कार्य में तेजी लाने को लेकर दो पालियों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत प्रभारी के साथ बैठक की। प्रथम पाली में नवगछिया और कहलगांव अनुमंडल और द्वितीय पाली में भागलपुर सदर अनुमंडल के पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बारी-बारी से प्रखंडवार ई-केवाईसी और एफआर के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि ई-केवाईसी के कार्य लगभग पूर्ण होने को है। जबकि किसान पंजीकरण के कार्य अभी भी काफी शेष हैं। उन्होंने सभी पंचायत प्रभारी को 17, 18 एवं 19 जनवरी को वार्ड स्तर पर कैंप लगाकर तेजी से कार्य कर शेष कार्य समाप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, संबंध...