जामताड़ा, नवम्बर 20 -- नारायणपुर,प्रतिनिधि। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं का मासिक बैठक गुरुवार को अंचल कार्यालय नारायणपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका नियुती दास एवं अनीता दास ने की। इस बैठक में सेविकाओं को समय पर रिपोर्ट जमा करने के साथ-साथ केंद्र संचालन से जुड़ी आवश्यक दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई। वहीं पर्यवेक्षिकाओं ने सभी गतिविधियों को शत-प्रतिशत पोषण ट्रैकर ऐप पर अपलोड करने का निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता बेहद जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने ई-केवाईसी, आभा आईडी, आधार आईडी, फेस कैप्चरिंग आदि प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया। मौके पर सरस्वती देवी, पिंकी कुमारी, चंपा देवी, काजल देवी, रेणू देवी, दुलेश्वरी देवी, मुस्तरी खातून, पार्वती टुडू, मरियम खातून...