शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- बिजली उपभोक्ताओं को डिजिटल रूप से और अधिक सक्षम बनाने के लिए बिजली निगम ई-केवाईसी अभियान को पुनः शुरू करने जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर को उनके बिजली कनेक्शन से जोड़कर उन्हें व्हाट्सएप आधारित डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए निगम के जेई से लेकर एसडीओ तक की स्पष्ट जिम्मेदारी तय कर दी गई है और प्रत्येक स्तर पर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल नंबर पंजीकृत होने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित ज्यादातर सेवाएं उनके मोबाइल पर ही मिल जाएंगी। उपभोक्ता अपने व्हाट्सएप पर बकाया बिल, जमा रसीद, बिल संशोधन अनुरोध, मीटर में गड़बड़ी की शिकायत, स्वयं बिल जनरेट करने की सुविधा, पता संशोधन, व अन्य जानकारियां सीधे प्राप्त कर सकेंगे। इससे उपभोक्ताओं को बिजली दफ्त...